Patna Breaking: गटर में मासूम का शव मिलने से हंगामा, सड़क पर उतरे लोगों | ABP News | Patna News |
ABP News: राजधानी पटना में शुक्रवार (17 मई) तड़के एक मासूम की नाले (गटर) से लाश बरामद की गई. शव की पहचान शैलेंद्र कुमार के बेटे आयुष कुमार के रूप में की गई. उसकी उम्र करीब चार साल के आसपास है. छात्र बीते गुरुवार (16 मई) की शाम से लापता था. शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है. बताया गया कि यह गटर स्कूल परिसर में ही है. पूरा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक का है. लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने दीघा-आशियाना मोड़ और दीघा रामजी चक बाटा पेट्रोल पंप दानापुर गांधी मैदान सड़क को जाम कर दिया है. इस घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. स्कूल में तोड़फोड़ की गई है. स्कूल में आगजनी भी हुई है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

