Patna Raids: RJD नेता Alok Mehta के घर छापेमारी को लेकर Tejashwi ने Nitish पर किया हमला | Bihar | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरजेडी नेता आलोक मेहता के घर छापेमारी के बीच नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है...तेजस्वी ने कहा कि बिहार में वसूली का राज चल रहा है...जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में शामिल है | तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डीके टैक्स के सहारे सरकार चल रही है. ना तो मुख्य सचिव की चल रही ना ही डीजीपी की चल रही है | उन्होंने कहा कि एक रिटायर्ड अधिकारी बिहार के पूरे सिस्टम को चला रहा है | बिहार में पूरी तरह से वसूली हो रही है | अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी का खेल चल रहा है | काबिल अधिकारी जो परफॉरमर हैं, 90% ऐसे अधिकारियों को साइडलाइन कर दिया गया है. उनसे कोई काम नहीं लिया जा रहा है. अगर बात नहीं मानी जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाती है, तो बिहार में नीतीश कुमार का राज नहीं चल रहा है |