Patna गोलीकांड में पुलिस पर उठ रहे सवालों से क्यों भाग रहे SP Imran Masood ?
Patna Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के फतुहा इलाके से सटे जेठुली गांव में हुए गोलीकांड के दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पार्किंग को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की सुबह पीड़ित गुट ने आक्रोश में आकर हत्या के मुख्य आरोपी के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल को आग के हवाले कर दिया.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, सोमवार की दोपहर की तीसरी मौत हुई है. गोली लगने से घायल हुए मुनारिक राय का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, जिसके बाद आज दोपहर को उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
गोलीकांड में घायल हुए अन्य दो की हालत काफी गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इससे पहले साल 2022 में ऐसे ही गोलीकांड से बेगूसराय दहल उठा था. इसमें 4 आरोपियों ने 40 किलोमीटर तक सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.