Pawan Singh या Upendra Kushwaha- काराकाट की जनता ने बता दिया कौन जीतेगा? | Karakaat Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
28 May 2024 06:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPawan Singh या Upendra Kushwaha- काराकाट की जनता ने बता दिया कौन जीतेगा? | Karakaat Election 2024...लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण बाकी है...1 जून को आखिरी चरण का चुनाव होना है...सियासत में मुद्दों का शोर है लेकिन, पब्लिक किसकी ओर है इसी की पड़ताल करने के लिए निकला एबीपी न्यूज...बात बिहार की काराकाट लोकसभा सीट की करें तो यहां पवन सिंह के निर्दलीय लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है...बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पवन सिंह को निष्कासित किया...लेकिन, इसका क्या असर पड़ेगा...क्या NDA के उपेंद्र कुशवाहा या INDIA गठबंधन की ओर से लेफ्ट के उम्मीदवार राजाराम सिंह कुशवाहा पर पवन सिंह भारी पड़ेंगे?