Rajasthan के शाहपुरा में आज भी प्रदर्शन कर रहे हिंदू पक्ष के लोग, कल धार्मिक जुलूस पर हुआ था पथराव
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर इलाके में शनिवार (14 सितंबर) को जलझूलनी ग्यारस के अवसर पर एक धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. पुलिस के अनुसार शोभायात्रा पर पथराव के कारण इलाके में हंगामा हुआ. पथराव में एक महिला समेत कई युवकों को चोट आई है. घटना के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए. विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे और कस्बे में भगवान के जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा.