Phase 6 Voting: मतदान करने पहुंचे Mahendra singh Dhoni | Jharkhand Politics
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 May 2024 02:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLok Sabha Election 2024 : Jharkhand Politics : झारखंड की राजधानी रांची में आज छठे चरण में वोटिंग चल रही हैययइस बीच मोराबादी इलाके के पोलिंग बूथ में वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है..महिलाओं और पुरूषों की अलग लाइन है जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही है...इस रिपोर्ट में लोगों से जानिए की रांची में किन मुद्दों पर डल रहा वोट.. इसी बीच देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है.... पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है....पक्ष - विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर भी नजर आ रहे हैं...