Pithoragarh Army Recruitment: सेना में भर्ती के लिए युवाओं का उमड़ा सैलाब, मची भगदड़ | Uttarakhand
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ा...और जो मंजर नजर आया...उसने एक बार फिर देश को बेरोजगारी के आलम का आइना दिखाया. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के 20 हजार से अधिक युवा पिथौरागढ़ पहुंचे थे...देश में बेरोजगारी किस कदर है...इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं के लिए हो रही भर्ती में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा भी पहुंचे...भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि बुधवार को युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस ने लाठियां चलाईं, तो भगदड़ सी मच गई और इस दौरान दो युवक घायल हो गए. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दूर-दूर तक भीड़ नजर आ रही है, सड़क किनारे और खेतों में हर जगह युवाओं का हुजूम दिखाई पड़ रहा है...हालांकि प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए 20 से अधिक स्कूलों का अधिग्रहण किया...कुछ होटल मालिकों ने भी व्यवस्था की...लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा उमड़ी कि सारे इंतजाम नाकाफी नजर आए.