इमरान के खिलाफ निकला गिरफ्तारी का वॉरंट, अब क्या करेंगे पूर्व PM | Imran Khan Arrest | Pakistan News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसा और आगजनी में कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच पाकिस्तानी पुलिस और सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं. पीटीआई नेताओं के कई कथित ऑडियो PTI टाइगर फोर्स के सदस्यों को प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और देश में गृहयुद्ध भड़काने के लिए उकसाते पाए गए हैं. पीटीआई नेता डॉ. यास्मीन राशिद की कथित लीक हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद जांच के घेरे में आ गई हैं, जिसमें उन्हें पीटीआई टाइगर फोर्स को लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस या जिन्ना हाउस पर हमला करने का निर्देश देते सुना जा सकता है. एक ऑडियो लीक राशिद और एक अन्य व्यक्ति एजाज मिन्हास के बीच कथित बातचीत को कैप्चर करता है. लीक हुए ऑडियो के मुताबिक, यास्मीन राशिद दंगाइयों को जिन्ना हाउस जाने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. एक कार्यकर्ता यह कहते हुए सुने जाते हैं कि वे सभी एक साथ चलेंगे, जबकि पीटीआई नेता (यास्मीन) इसके खिलाफ सुझाव देती हैं. वह उन्हें जल्द से जल्द उक्त स्थान पर पहुंचने और वहां हमला करने के लिए उकसाती हैं.