भारत के धर्म और परंपराओं को लेकर PM Modi ने कही ये नजरिया बदलने वाली बात
PM Modi On Swami Dayanand Saraswari Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 फरवरी) को दिल्ली में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती का शुभारंभ किया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी दयानंद जी से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है. उन्होंने पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाने की बात की है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी दयानंद जी ने सामाजिक सुधार के लिए बहुत सारे काम किए हैं.
उन्होंने कहा, 'जब महर्षि दयानंद का जन्म हुआ था तब देश सदियों की गुलामी से कमजोर पड़ कर अपनी आभा, अपना तेज, अपना आत्मविश्वास सब कुछ खोता चला जा रहा था. प्रति क्षण हमारे संस्कार, आदर्श को चूर-चूर करने का प्रयास होता था.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'यह अवसर ऐतिहासिक है और भविष्य के इतिहास को निर्मित करने का है. यह पूरे विश्व के मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का फल है. स्वामी दयानंद जी और उनका आदर्श था कि हम पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाएं.' पीएम ने कहा कि स्वामी दयानंद जी ने समाज को दिशा देने का कार्य किया.