पसमांदा मुस्लिमों के लिए PM Modi के ताजे प्रेम पर उठे सवाल | EXCLUSIVE | 2024 Elections
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP National Executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगामी चुनावों की रणनीति पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सभी मजहबों के कमज़ोर तबके तक पहुंच बनाने और अपनी सरकार की योजनाएं उनके बीच ले जाने की बात कही. बीजेपी नेताओं को निर्देश देते हुए मोदी ने कहा कि हमारी मेहनत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
BJP कार्यकर्ताओं के लिए PM मोदी का संबोधन
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''बोहरा, पसमंदा (Pasmanda muslims) और पढ़े लिखे मुस्लिमों तक भी हमें सरकार की नीतियां लेकर जानी हैं. हमें समाज के सभी अंगों से जुड़ना है और उसे अपने साथ जोड़ना है.'' उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा जाए, यह प्राथमिकता होनी चाहिए.
'हमारी मेहनत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए'
प्रधानमंत्री ने कहा- भारत का सर्वोत्तम काल आने जा रहा है. हम भारत के इस सर्वोत्तम काल के साक्षी बन सकते हैं, इसके लिए हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. पीएम ने कहा कि हम सब अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करें.