PM Modi Gujarat Visit: फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन की बड़ी खबरें | Top News | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Oct 2024 11:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (31 अक्टूबर) गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को देश छोड़ना होगा। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।" पीएम मोदी ने इस बार के राष्ट्रीय एकता दिवस को अद्भुत संयोग बताया, क्योंकि आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं और साथ ही दीपावली का पावन पर्व भी है। उन्होंने भारतीयों से अपील की कि वे एकता और अखंडता के इस संदेश को आगे बढ़ाएं, ताकि देश की सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित हो सके। यह अवसर भारत की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करने का है।