PM Modi In Navy Dockyard: पीएम मोदी की बड़ी पहल, तीन युद्धपोतों से मजबूत होगी भारतीय नौसेना |ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी 2025) को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा, "नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है, जो सुरक्षा को नई ताकत देंगे. इससे पूरे क्षेत्र को आतंकवाद, ड्रग तस्करी से बचाया जा सकेगा. : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी 2025) को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा, "नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है, जो देश की सुरक्षा को नई ताकत देगा. इससे पूरे क्षेत्र को आतंकवाद, ड्रग तस्करी से बचाया जा सकेगा."|