PM Modi ने Sonmarg Tunnel का किया उद्घाटन, जानिए घाटी को इससे कितना फायदा | ABP News
जेड मोड़ टनल का पीएम ने किया उद्घाटन..PM मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन..6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन किया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 जनवरी, 2025 यानी कल जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग (Tunnel) का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस टनल को सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रखने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है. इस सुरंग का नाम "जेड-मोड़" से लिया गया है. | जेड-मोड़ टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक फैली हुई है, 6.5 किलोमीटर लंबी है. बता दें कि सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर का खूबसूरत पर्यटन स्थल, अपने जाड़े के मौसम में भारी बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध है. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जिससे यह इलाका 4 महीनों तक देश के अन्य हिस्सों से कटा रहता था |