आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए PM Modi लाओस के लिए रवाना
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार (10 अक्टूबर) को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां कनेक्टिविटी में सुधार और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विस्तार प्रमुख मुद्दे रहने की उम्मीद है. पीएम मोदी की यह यात्रा ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के 10 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है. इस यात्रा के दौरान मोदी जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात कर सकते हैं जो एक अक्टूबर को पद संभालने के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. आसियान ने प्रस्तावित की शांति योजना दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय तनाव और म्यांमा में गृह युद्ध पर भी चर्चा होगी. आसियान ने एक शांति योजना प्रस्तावित की है जिसमें म्यांमा में संघर्षरत गुटों के बीच युद्ध विराम और मध्यस्थता की बात कही गई है. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा कि म्यांमा की स्थिति के बारे में आसियान देशों और उनके साझेदारों के बीच पांच सूत्री आम सहमति थी. शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बातचीत भी होगी