चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार पर पीएम मोदी ने ले लिए मजे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में अपने बचपन, पारिवारिक मूल्यों, गरीबी के अनुभव और अनुशासन के महत्व पर विचार साझा किए. उन्होंने अपने पिता के सख्त अनुशासन और अपनी मां के त्याग के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि उनका बचपन एक मिट्टी के फर्श वाले छोटे से कमरे में बीता, लेकिन परिवार ने कभी गरीबी को बोझ की तरह महसूस नहीं किया. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद, बच्चों को कोई अभाव महसूस न हो. प्रधानमंत्री मोदी के पिता का अनुशासन और उनकी दिनचर्या पीएम मोदी ने अपने माता-पिता की मेहनत और अनुशासन को याद करते हुए कहा, "हमारी मां ने बहुत मेहनत की. मेरे पिता भी बहुत अनुशासित थे. वह हर सुबह 4:00 या 4:30 बजे घर से निकलते थे, मंदिरों में जाते थे और फिर अपनी दुकान पर काम करने पहुंचते थे." प्रधानमंत्री ने यह भी याद किया कि जब उनके पिता गांव से गुजरते थे, तो उनके पारंपरिक चमड़े के जूतेपारंपरिक चमड़े के जूते पहने थे, जो गांव में हाथ से बने थे. जब वह चलते थे, तो उनके जूतों की 'टक, टक, टक' की आवाज़ आती थी. गांव के लोग सिर्फ उनकी कदमों की आवाज़ सुनकर ही समय का अंदाजा लगा सकते थे और कहते थे,"अरे हां, मिस्टर दामोदर आ रहे हैं,"