PM Modi Meerut Speech: मोदी का बड़ा एलान ! 'नई सरकार के 100 दिनों में' | Lok Sabha Elections 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण असंभव लगता था, लेकिन वंदन अधिनियम, जम्मू काश्मीर में 370 हटेगा असंभव लगता था. 370 हटा और विकास भी हो रहा है, आज लोग बीजेपी को 370 सीट का आशीर्वाद दे रहे हैं, मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब का दुख. पीड़ा मोरी भली भांति समझता है, गरीब की चिंता के लिए पांच लाख के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना बनाई. हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है, ये हमारी सरकार है, करोड़ों खाते खोले. चार करोड़ पक्के मकान दिए, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए, ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देखकर आंध्र दूर किया. देश में माता, बहनों, बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा, सम्मान दे रहे हैं आने वाले पांच साल नारी की समृद्धि के होने वाले हैं.