आज PM Modi से मिलेंगे Nepal के PM, UP में नए चेकपोस्ट का करेंगे उद्घाटन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNepal PM India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड' बुधवार (31 मई) को अपनी बेटी गंगा दहल (Ganga Dahal) के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. पीएम प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
दरअसल, प्रधानमंत्री के रूप में प्रचंड का ये चौथा भारतीय दौरा है. आज प्रधानमंत्री मोदी और पीएम प्रचंड भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले ‘लैंड पोर्ट’ का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात ए पी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नई दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.