PM Modi News : पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Jan 2025 01:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से दिल्ली और यूपी के बीच यात्रा में आसानी होगी, साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पीएम मोदी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और विकास के नए अवसर खोलेगी। उन्होंने इसे भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया। इस ट्रेन सेवा के उद्घाटन से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा, क्योंकि यह सेवा कम समय में अधिक यात्री पहुंचाने में सक्षम होगी। इस अवसर पर अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद थे।