Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi News: पीएम मोदी रूस दौरे के लिए रवाना | BRICS Summit 2024 Russia | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Oct 2024 09:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बाद रूस की तीसरी राजधानी कहे जाने वाले कजान को ब्रिक्स देशों के नेताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की बैठक में न केवल ब्रिक्स नेताओं, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, यूएई और मेजबान रूस की उपस्थिति होगी, बल्कि आमंत्रित देश भी शामिल होंगे. शहर में लगभग 20 विश्व नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. ब्रिक्स एक ऐसा समूह है जो दुनिया की 45% आबादी, दुनिया के 33% भूभाग और दुनिया की 28% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है. BRICS को पहले BRIC नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 2006 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुई. पहले ब्रिक शिखर सम्मेलन का आयोजन 2009 में रूस के येकाटिर्नबर्ग शहर में हुई थी