PM Modi on Budget 2024: बजट पेश होने के बाद PM Modi ने जनता को दिया ये संदेश | ABP News
ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा है कि ये विकास को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा. इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलने वाला है. नौजवानों को अनेक अवसर मिलेंगे, जबकि दलित और पिछड़े समाज के लोग मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने बजट पेश किए जाने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित होगी. साथ ही आर्थिक विकास को नई गति भी मिलने वाली है. पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मिडिल क्लास के सशक्तिकरण के लिए है. इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे. इस बजट से शिक्षा और स्किल को नया पैमाना मिलेगा. यह बजट नए मिडिल क्लास को ताकत देगा. इस बजट से महिलाओं, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई को मदद मिलेगी." वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया.