PM Modi Rajya Sabha Speech: पांच से तीन नंबर पर अर्थव्यवस्था पहुंचाने के लिए मिला जनादेश- पीएम मोदी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Jul 2024 01:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कहा कि इस चुनावी नतीजों से कैपिटेल मार्केट में उछाल नजर आ रहा है, लेकिन दुनिया में भी उमंग और आनंद का माहौल है. कांग्रेस के लोग भी खुशी में मगन है. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उनकी खुशी का कारण क्या है. क्या ये खुशी हार की हैट्रिक पर है या नवर्स नाइंटी का शिकार होने पर है या ये खुशी एक ओर असफल लॉन्च होने की है? मैं देख रहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे जी भी उत्साह से नजर आ रहे थे. उन्होंने पार्टी की बहुत सेवा की है. जिन पर पराजय का ठीकरा फूटना चाहिए था, उन्हें खरगे जी ने बचा लिया और खुद दीवार बनकर खड़े हो गए. कांग्रेस का रवैया ऐसा रहा है कि जब भी ऐसी परिस्थिति आती है तो दलित-पिछड़े को ही मार झेलनी पड़ती है और वह परिवार निकल जाता है. इसमें भी यही नजर आ रहा है.