पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में पाकिस्तान को लगाई लताड़
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशहूर पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने चीन-भारत के रिश्तों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दोस्ती को लेकर भी कई बातें कही है. भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर पीएम मोदी ने कहा, "कहीं भी आतंकी हमले होते हैं तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं. उम्मीद है पाकिस्तान को अक्ल आएगी. भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है. ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में शरण ली. पाकिस्तान की जड़ में आतंकवाद है. पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष का रास्ता चुना है." इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे ट्रंप ने उनकी दोस्ती गहरी हो गई. पीएम मोदी ने 2019 के अमेरिकी दौरे को याद करते हुए कहा, "हाउडी मोदी कार्यक्रम जब मैं मंच पर बोल रहा था तो ट्रंप मुझे सुन रहे थे. भाषण खत्म करके जब मैं उनके पास गया और कहा कि हम साथ में स्टेडियम का चक्कर लगाते हैं तो वह तुरंत तैयार हो गए और मेरे साथ चल पड़े. ऐसा करना आसान नहीं था क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कई प्रोटोकॉल होते हैं. इस समय मैंने समझा कि ट्रंप में खुद निर्णय लेने की क्षमता है."