China से सटे Border के गांव से PM Modi का चीन को संदेश | Debate | Chitra Tripathi
ABP News Bureau
Updated at:
21 Oct 2022 07:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबदरीनाथ धाम, देश में जो हिंदुओं के चार प्रसिद्ध धाम हैं, उनमें से एक। बदरीनाथ जहां विराजते हैं भगवान विष्णु...अलकनंदा किनारे स्थित इस धाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं...आज यहां पूजा-अर्चना से उनकी शुरुआत हुई...बाद में वो माणा गांव भी गए, जोकि भारत-चीन सीमा के नजदीक है....सबसे अहम बात ये है कि आज पीएम मोदी इसी बॉर्डर इलाके में रहेंगे...ऐसे समय में जबकि चीन सीमा पार से कोई न कोई हरकत करता रहता है, ऐसे में पीएम की इस बॉर्डर इलाके में मौजूदगी बहुत मायने रखती है...पीएम के इस प्रवास के क्या संदेश हैं? आज अपने खास मेहमानों से करेंगे बात...लेकिन पहले देखते हैं ये रिपोर्ट-