Varanasi से आज PM Modi का 'कृषि सम्मान', 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि जारी करेंगे | ABP News
Varanasi से आज PM Modi का 'कृषि सम्मान', 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि जारी करेंगे | ABP News लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे...पीएम मोदी काशी से 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि जारी करेंगे...PM काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे..प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त आज किसान भाइयों के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले पीएम किसान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए थे. प्रधानमंत्री आज यूपी के वाराणसी से किसान भाइयों के खाते में योजना के तहत पैसा हस्तांतरित करेंगे.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना के पैसे को किसान भाई अपनी खेती से जुड़े कार्य में लेते हैं. इस बार योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 20,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे.