'मैं और मेरी मां ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है'- Mann Ki Baat में बोले PM Modi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 78वीं बार देश को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत ओलंपिक खेलों की बात करते हुए की. प्रधानमंत्री ने कहा, ''जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रहने दें. हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोगों का टीकाकरण हो. COVID-19 का खतरा बना हुआ है और हमें टीकाकरण पर ध्यान देने के साथ-साथ COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं- विज्ञान पर भरोसा करें. हमारे वैज्ञानिकों पर भरोसा करें. इतने लोगों ने वैक्सीन ले ली है. आइए हम वैक्सीन से संबंधित नकारात्मक अफवाहों पर कभी विश्वास न करें.'' पीएम ने कहा कि मैं और मेरी मां ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है.