'औकात' पर पीएम मोदी का 'सेवक' वाला प्रहार । Gujarat Election
गुजरात के चुनावी मैदान में आज दोनों तरफ़ से जमकर तीर चले...एक तरफ़ पीएम मोदी पिछले तीन दिनों से गुजरात में रैली कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ आज पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी गुजरात के चुनाव में एंट्री हुई...लेकिन राहुल गांधी की एंट्री से पहले पीएम मोदी ने आज औक़ात वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा...वो बयान जो कांग्रेस के नेता मधुसूदन मिस्त्री ने abp न्यूज़ पर क़रीब 10 दिन पहले दिया था...सुनिये क्या कहा था मधुसूदन मिस्त्री ने...आज पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर की अपनी रैली में मधुसूदन मिस्त्री के इसी बयान को लेकर पलटवार किया...ख़ुद को सेवक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरी कोई औकात नहीं...बड़ा सवाल ये कि क्या पीएम मोदी ने कांग्रेस के वार को चुनावी हथियार बना लिया है...क्या औक़ात BJP का इमोशनल कार्ड है जिसके ज़रिए वो कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करेगी...और कांग्रेस मोदी के पास मोदी के इस पलटवार का क्या जवाब है...