पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा....कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (20 अक्टूबर) को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर भाजपा पदाधिकारीयों ने उनके स्वागत को लेकर खास तैयारी की है. वहीं वाराणसी की सड़कों पर 10 हाथों वाले पीएम मोदी का बैनर लगाया गया है, इस पोस्टर में हर हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाएं दिखाई गई हैं, इस पोस्टर में लिखा युग पुरुष और शिव भक्त. यह पोस्टर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने लगाया है जो काशी में चर्चा का विषय बना हुआ है. वाराणशी बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन सोनकर ने बताया कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. उसी आगमन को लेकर हमारे बनारस जिले के कार्यकर्ता और जनता में एक नई ऊर्जा और उत्सुकता है. उसी उत्सुकता की कड़ी में तमाम जगहों पर पीएम मोदी का 10 हाथ वाला बैनर लगाकर उनकी योजनाओं को और उनकी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है. बीजेपी युवा मोर्चा नेता अमन ने बताया कि पीएम मोदी एक युग पुरुष हैं जो कि 400-500 सालों में एक बार जन्म लेते हैं.