मशहूर सिंगर KK के निधन पर PM MODI और बॉलीवुड ने जाहिर किया दुख जानिए किसने क्या कहा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद वह गिर पड़े। गायक की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, अचानक हुई इस मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि अचानक हुए इस मौत से काफी दुखी हूं. इसके साथ ही मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जीवन कितना नाजुक है ये घटना इसका एक उदाहरण है. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं, तो वहीं संगीतकार अरमान मलिक ने कहा कि भारतीय संगीत के लिए ये साल काला वर्ष के सामान रहा पहले लता दीदी, बप्पी दा, मूसेवाला पाजी और अब केके सर. केके ने कई जन्नत ओम शांति ओम, आशिकी 2, गैंगस्टर जैसी फिल्मों में गाने गा कर पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया था.