Elections 2022 : चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद PM Modi ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
ABP News Bureau
Updated at:
10 Mar 2022 10:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो रहे हैं. रुझानों में बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बड़ी जीत मिली है, वहीं ये आंकड़ा नतीजों में भी तब्दील हो रहा है. बीजेपी को सबसे बड़ी जीत यूपी में मिली है. चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है. चुनाव नतीजे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्सव का दिन है, कार्यकर्ताओं ने जनता का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.