PM Modi Moscow में भारतीयों से बोले- 3rd टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉस्को में ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेजी से और तीन गुना अधिक ताकत के साथ काम करने की शपथ ली है. पीएम मोदी ने मॉस्को में कहा कि आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना. पीएम मोदी ने कहा कि रूस हमारा सबसे भरोसमंद दोस्त है. भारत और रूस का रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास की नींव परटिका हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आपने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय को सेलिब्रेट किया होगा. वर्ल्ड कप को जीतने की असली स्टोरी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और आज का युवा भारत आखिरी बॉल और आखिरी पल तक हार नहीं मानता है. विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते हैं