PM Modi Ukraine Visit: 30 साल बाद भारतीय पीएम का यूक्रेन दौरा, कुछ ही देर में कीव पहुंचेंगे PM मोदी | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले कई वर्ल्ड लीडर्स हैं, वह यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, वो भी यात्रा करने पहुंचे थे और उस वक्त जो हमले थे, वो जारी थे। लेकिन बड़ा फैसला इस बार रूस ने यह लिया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। सात घंटे वो कीव में रहने वाले हैं और इस दौरान रूस किसी भी तरीके का हमला यूक्रेन पर नहीं करेगा। कोई भी इलाका हो, कोई भी क्षेत्र हो, वहां पर किसी भी तरीके का जो अटैक है, वह नहीं किया जाएगा। इस साल जुलाई में पीएम मोदी रूस के दौरे पर गए थे। उन्हीं दिनों रूस ने क्यूब में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई। जिसकी दुनिया भर में निंदा की गई। अब सवाल ये है कि ऐसी तबाही और ऐसे युद्ध से आखिरकार किसको क्या फायदा होगा? कायदे से इसे रोकना चाहिए। शांति का रास्ता निकलना चाहिए।। यूक्रेन में बसे ना सिर्फ भारतीय बल्कि यूक्रेन की सरकार भी यह चाहती है कि चाहे भारत मध्यस्थता करें या फिर कोई और रास्ता निकाला जाए। लेकिन भारत रूस और यूक्रेन के बीच में दो साल से छिड़ी इस जंग को रोकने का पक्षधर रहा है। यहां के समुदाय ने भी इस बात की अपील की है कि किसी भी तरह से मोदी साहब इस बात का रास्ता निकाले। अब भारत के माथे पर यह तिलक सजता है।