PM Modi आज वतन वापिस लौटेंगे..उन्होंने अपने अमेरिका दौरे को लेकर वीडियो पोस्ट कर उसे सफल बताया
23 अगस्त को पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान PM मोदी ने यूक्रेन संघर्ष में जल्द शांति की वापसी के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की भारत की इच्छा दोहराई थी. वर्ष 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा में राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. PM मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "यह इस साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीसरी द्विपक्षीय बैठक थी. हम सक्रिय रूप से अपने संबंधों को विकसित कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी बातचीत का मुख्य फोकस अंतरराष्ट्रीय मंचों, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और जी20 में हमारी बातचीत को बढ़ाने के साथ-साथ शांति सूत्र को लागू करने और दूसरे शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी पर था. मैं हमारी संप्रभुता के स्पष्ट समर्थन के लिए आभारी हूं. "