NEET Paper Leak के विरोध में प्रदर्शन कर रहे SP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया है. सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी, 406 यानी अमानत में खयानत और 120बी यानी साजिश करने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. प्रश्नपत्र लीक के दावों की जांच को लेकर छात्रों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और मुकदमेबाजी जारी है. देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट-यूजी का आयोजन किया जाता है. इस मामले में बिहार से 13, झारखंड से 6, गुजरात से 5 और महाराष्ट्र में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी कई और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं. मामले में अभी भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिरकार ये पेपर लीक कहां से हुआ. जिन लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं उससे इतना पता चल पाया है कि इन तर पेपर पहुंचा लेकिन ये पेपर इन लोगों तक कैसे पहुंचा ये अभी भी सवाल है.