'सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बढ़ाई कड़ी निगरानी | ABP NEWS'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Jan 2025 04:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP न्यूज़ ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर दी है। अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपनी कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। हाल ही में सलमान खान को धमकी मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सलमान के आसपास 24 घंटे निगरानी रखने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। यह कदम अभिनेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, खासकर जब से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। सलमान के घर और उनके आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। इसके अलावा, सलमान के साथ चलने वाले सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।