(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka में गणपति विसर्जन के दौरान पथराव, दो समुदायों में झड़प के बाद पुलिस ने संभाला माहौल | ABP
ABP News: कर्नाटका के दावणगेरे में भी भगवान गणेश की प्रतिमा पर पथराव की घटना सामने आई है हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को कंट्रोल में कर लिया आज शाम जब वेंकटभावी गणपति के विसर्जन का जुलुस चामराजपेट सर्कल के पास से गुजर रहा था तब अचानक दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, पुलिस के मुताबिक पत्थरबाजी की ये घटना 3 मिनिट तक चली जिसके बाद दोनों ही समुदायों के कुछ लोगों ने समझाइश कर इस घटना को रोक दिया मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हालात को काबू में किया और भगवान गणेश के जुलूस को आगे ले जाने का रास्ता बनाया जिसके बाद भगवान गणेश का विसर्जन कर दिया गया हालात और न बिगड़ें इस बात के मद्देनजर फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है इलाके में निषेधाज्ञा लगाने पर भी चर्चा हो रही है इस घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों की पहचान की जा रही है पुलिस के मुताबिक हर साल इसी रास्ते से भगवान गणेश का जुलुस निकलता था और कोई भी परेशानी नहीं होती थी लेकिन बुधवार को दोनों ही समुदाय के कुछ लोगों ने सोशियल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसके चलते ये घटना हो गयी..