South korea में सियासी बवाल, राष्ट्रपति योल को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को सेना ने रोका | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण कोरिया में सियासी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है...महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा...यून को गिरफ्तार करने के लिए 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी राष्ट्रपति के घर पर पहुंचे...लेकिन यून की सुरक्षा में तैनात करीब 200 सशस्त्र सैनिकों ने उन्हें रोक दिया...सेना की टुकड़ी का कहना था कि...राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को वो गिरफ्तार कर लेगी...वहां मौजूद यून के समर्थकों की भी पुलिस से झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया...तीन दिसंबर को राष्ट्रपति यून सुक योल ने मार्शल लॉ घोषित कर दिया था इसके बाद से ही दक्षिण कोरिया में हंगामा मचा हुआ है, विरोधियों के साथ साथ जनता भी उनके खिलाफ हो गई है..