75th Independence Day पर PM Modi को याद आये Nehru और अन्य स्वतंत्रता सैनानी
ABP News Bureau
Updated at:
15 Aug 2021 12:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है. धवजारोहण के वक्त 21 तोपों की सलामी भी दी गई. थलसेना की 2233 फील्ड बैटरी (सेरिमोनियल) इन तोपों की सलामी दी. धवजारोहण के वक्त थलसेना, वायुसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों ने राष्ट्र-सैल्यूट दिया. ध्वजारोहण के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना के दो मी-17 हेलीकॉप्टर 'अमृोत फॉरमेशन में' फूलों की बौछार की. ऐसा पहली बार हुआ.