Mughal Musuem का नाम बदल कर Chatrapati Shivaji कर दिया..पर इसमें शिवाजी का है क्या : Dr H T Hassan
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Sep 2020 08:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुख्यमंत्री जी ने आगरा के मुग़ल म्यूज़ियम का नाम बदल दिया इससे पहले अल्लाह के नाम पर बने इलाहाबाद का नाम बदल दिया. इन्होंने फ़ैसला कर लिया है कि मुसलमानों से जुड़े नामों को बदलना है. मुग़ल म्यूज़ियम का नाम बदलने से हमें कोई एतराज़ नहीं लेकिन उसके पीछे सोच क्या है ये देखिए. छत्रपति शिवा जी की हम सब बहुत इज़्ज़त करते हैं. उनके नाम पर किया इससे भी हमें कोई एतराज़ नहीं. लेकिन अगर इस म्यूज़ियम में शिवाजी से जुड़ा कुछ रखा होता तब तो बात समझ भी आती. मुग़लों से हमारा कोई लेना देना नहीं है. लेकिन ऐसे तो सभी बाहर से आए थे. लेकिन सिर्फ़ राजनीति हो रही है.