संसद में हंगामे और सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्या बोली कांग्रेस? | Mallikarjun Kharge | Chhaya Verma
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के हंगामे को लेकर सरकार के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सफाई देने के लिए सरकार को 8 मंत्रियों की जरूरत पड़ गई ! हम पेगासस, मंहगाई, किसान आंदोलन पर चर्चा करना चाहते थे. आखिरी दिन सरकार अपने वादे से मुकरी. संविधान संशोधन बिल पर हमारे समर्थन के बाद सरकार इंश्योरेंस बिल ले आई. जब बीजेपी विपक्ष में थी तब कहती थी कि Disruption is a part of Democracy. अब जब हम विरोध करते हैं तो उसे राष्ट्र विरोधी और अराजकता बताते हैं.
इसी मामले पर बोलते हुए कांग्रेस की महिला सांसद छाया वर्मा ने कहा कि राज्यसभा टीवी सरकार का है और क्या दिखाना है यह सरकार तय करती है. सरकार अपने मुताबिक ही सीसीटीवी जारी कर रही है. पूरा फुटेज देखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. क्या हम सांसद अपराधी हैं कि इतने मार्शल लगाए गए! सांसदों ने किसी मार्शल को छुआ तक नहीं. धक्का मुक्की में हमारी एक सांसद गिर गई, मैंने उनको बचाने की कोशिश में एक मार्शल को हटाया तो मेरे साथ भी धक्कामुक्की की गई.