CWC Meeting में Sonia Gandhi ने ऐसा क्या कहा कि G23 नेता 'खामोश' हो गए | पोल खोल
राहुल गांधी एकबार फिर कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं. संगठन चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस पर विचार करेंगे. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव यानी अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मुहर लगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक सितम्बर 2022 तक कांग्रेस को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा सीडब्ल्यूसी के हर सदस्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी में उनका गहरा विश्वास है. सोनिया गांधी बीमार होकर भी किसी स्वस्थ व्यक्ति से ज्यादा 24 घन्टे काम करती हैं. सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने अनुरोध किया कि अगले चुनाव तक वह नेतृत्व करें. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई नेताओं ने यह बात उठाई कि राहुल गांधी आगे बढ़ कर पार्टी का नेतृत्व संभालें. राहुल गांधी इसके लिए सबका शुक्रिया कहा. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने की अपील की. हालंकि रणदीप ने साफ कर दिया कि चुनाव तक सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी.