Deoria Congress Clash: 'मैं कांग्रेस को BJP नहीं बनने दूंगी'- मारपीट की शिकार नेता Tara Yadav
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Oct 2020 02:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी के देवरिया में उपचुनाव के पहले नेताओं के बीच टिकट के लिए मारपीट. जिले के टाउन हॉल में कांग्रेस ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया.. जब कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को गुलदस्ता फेंककर मारा. महिला ने थप्पड़ भी चला दिया.. जिसके बाद बाकी नेताओं ने महिला की पिटाई करने लगे.. पूरे विवाद की वजह महिला का टिकट कटना है.
मारपीट की शिकार नेता Tara Yadav ने कहा है कि जिस नेता को टिकट दिया जा रहा है वो रेप का आरोपी है, जिसकी वजह से पार्टी की छवि खराब होगी. मैं कांग्रेस को BJP नहीं बनने दूंगी.
मारपीट की शिकार नेता Tara Yadav ने कहा है कि जिस नेता को टिकट दिया जा रहा है वो रेप का आरोपी है, जिसकी वजह से पार्टी की छवि खराब होगी. मैं कांग्रेस को BJP नहीं बनने दूंगी.