ED और CBI के दुरूपयोग के आरोप पर BJP प्रवक्ता को क्यों याद आये चिदंबरम | हुंकार
ABP News Bureau
Updated at:
22 Feb 2021 08:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बंगाल में चुनाव के एलान से पहले राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो गया है... आज पीएम मोदी ने अपने बंगाल दौरे में फिर ममता सरकार पर निशाना साधा... हुगली की रैली में तुष्टिकरण से लेकर कट मनी तक- पीएम मोदी ने ममता सरकार को घेरा...सोनार बांग्ला का सपना भी दिखाया...लेकिन इस राजनीतिक वार के अलावा CBI और ED की जांच पर भी संग्राम छिड़ा हुआ है...