Hafiz Ghulam ने कहा Taliban आतंकी नहीं तो Rubika Liyaquat ने दिया यह जवाब
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाबुल की सत्ता पर कब्ज़ा जमाने के बाद तालिबान एक प्रोपगैंडा चला रहा है कि वो बदल गया है...कुछ लोगों ने तालिबान की बातों पर भरोसा भी कर लिया... भारत में भी ऐसे लोग हैं जो तालिबान की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं... एक शख़्स हैं मौलाना सज्जाद नोमानी जो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर हैं... काबुल की सत्ता पर तालिबान के कब्ज़े के बाद मौलाना नोमानी तालिबान को सलाम कर रहे हैं... मौलाना नोमानी उसी पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर हैं जिसके राबे हसन नदवी साहब हैं...जिसके सेक्रेटरी ज़फरयाब जिलानी साहब हैं...जिसके मेंबर असदुद्दीन ओवैसी साहब हैं...जिसके मेंबर कमाल फारुकी साहब हैं...मौलान खालिद रशीद फरंगी महली साहब हैं और मुफ़्ती मोकर्रम अहमद साहब हैं...लेकिन इन लोगों ने अभी तक तालिबान की तारीफ़ करने वाले सज्जाद नोमानी पर चुप्पी साध रखी है...मौलान नोमानी ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तो तालिबानी आतंकियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से कर दी...आख़िर हिंदुस्तान में तालिबान के कितने हिमायती हैं...