वोटिंग से एक दिन पहले Akhilesh Yadav से मिलने पर क्या बोले Mayank Bahuguna | UP Polls
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2022 05:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कल मुलाक़ात करने वाले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने कहा है कि वो शिष्टाचार मुलाक़ात करने गए थे. उन्होंने ख़ुद को बीजेपी या सपा नेता कहने की जगह सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि 2009 से लखनऊ कैंट सीट पर वो मेहनत कर रहे रहे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, जिससे वो दुखी हैं। मयंक ने कहा कि पार्टी अगर प्रचार के लिए कहेगी तो वो प्रचार के लिए जाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर वो कहते हैं कि योगी जी बहुत बड़े आदमी हैं. उन्होंने कहा कि आज मतदान हो रहा है, लोग जिसको चाहें उसको वोट करने जाएं. मयंक का कहना है कि इस बार किसानों का, एमएसपी जैसे तमाम मुद्दे हैं जिसपर वोटिंग हो रही है.