IMRAN KHAN का खेल खत्म ?, पूर्व Pm Nawaz Sharif की बेटी Maryam Nawaz ने लगाए गंभीर आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMRAN KHAN की कुर्सी पर खतरा बरकरार है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से साफ होगा कि सरकार बचेगी या गिरेगी. PML (NAWAZ) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का कहना कि पाकिस्तान में इमरान का गेम अब ओवर हो गया है. वहीं पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की मीटिंग भी चल रही है. मरियम नवाज ने IMRAN पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी सरकार में इस देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सामाजिक शांति तक सबकुछ खत्म होती जा रही है आपके पार्टी के नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की फिक्र हो रही है उनका भरोसा आपके नेतृत्व से उठ चुका है. पाकिस्तान की संसद में 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. IMRAN KHAN को बहुमत के लिए 172 सांसदों का समर्थन हासिल होना जरूरी है यह समर्थन हासिल ना होने पर इमरान खान को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.