Independence Day Celebration: Red Fort पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली बनी अभेद किला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस मुस्तैदी से तैनात है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। 15 अगस्त को लेकर अलग-अलग तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस को मिले है। पुलिस हवा से लेकर जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किले की प्राचीर के सामने बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर लगाए गए हैं। लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर न केवल भारी संख्या में पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सेना के जवान तैनात किए गए हैं। लगभग 300 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे व 9 एन्टी ड्रोन राडार भी तैनात किए गए हैं। लाल किला की सुरक्षा में लगभग 5 हजार जवान तैनात रहेंगे। आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला व आसपास के इलाके की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है, इसके चलते एंटी एयरक्राफ्ट गन ऊंची इमारतों पर लगाई हैं। फेस रिकॉग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लालकिला के मुख्य गेट पर कंटेनर की ऊंची इमारत खड़ी कर दी गयी है। लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। लाल क़िले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल, एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय समारोह के दौरान दिल्ली में 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। लाल किला के आसपास मचान भी बनाई गई हैं, जहां पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। ऊंची इमारतों पर भी स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा। लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस इस बार भी हर चुनौती से निपटने को तैयार है। कई तरह के इनपुट पुलिस को मिले हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था की गई है। दिल्ली की सभी सीमाओं को 24 घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा इंतजाम किया गया है। किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है। सुबह जब तक राष्ट्रीय समारोह चलेगा तब तक पतंग उड़ाने की भी मनाई रहेगी। आसपास के अन्य राज्यो के साथ भी बैठक की गई है और उनके साथ भी सुरक्षा इनपुट साझा किए गए हैं। इनपुट को ध्यान में रखते हुए ही लाल किला के सामने कंटेनर लगाए गए हैं.