(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत के 'Mission Kabul' की इनसाइड स्टोरी, कैसे Afghanistan से वापस लाये गए भारतीय | मास्टर स्ट्रोक
अफगानिस्तान में इस वक्त जो कुछ चल रहा है...वहां जो हालात है...उस पर भारत सरकार की पैनी नजर है...। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर...सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई...जिसमें अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा की गई...। पीएम मोदी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी में सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। पीएम ने कहा है कि भारत ना सिर्फ अपने नागरिकों की सुरक्षा करेगा...बल्कि अफगानिस्तान में मौजूद सिखों की भी सुरक्षा करेगा । आज भी करीब 150 भारतीयों को लेकर एक विमान काबुल से आया है...। जो लोग वहां से लौटे...उनके चेहरे पर तालिबान का खौफ...और वतन वापसी के बाद खुशी...दोनों साफ देखी जा सकती थी...। लेकिन ये अभियान चलाया कैसे गया...इस रिपोर्ट में हम आपको भारत के इसी 'मिशन काबुल' की इनसाइड स्टोरी बताने जा रहे हैं