Ayodhya दुष्कर्म मामले में सियासत तेज, DNA टेस्ट को लेकर BJP के निशाने पर आए Akhilesh Yadav
अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इनमें से एक आरोपी सपा नेता भी शामिल है. ये घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है. मामले में दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है. दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ कई बार रेप किया. उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मोईद खान भदरसा में सपा का नगर अध्यक्ष है. इसलिए लड़की उसके रसूख से डर गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब वो गर्भवती हो गई. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस भी मोईद के बचाव में उतर आई और कहा कि आप सिर्फ राजू की शिकायत करें दूसरे का नाम हटा दो. पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खाता रहा लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की. जब ये बात निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों को पता चली तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की आवाज बुलंद हुआ और वो वीएचपी, बजरंग दल और निषाद पार्टी ने लामबंद होकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. हिन्दू संगठनों ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे और डीएम, एसपी दफ्तर का घेराव करेंगे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Delhi CM Announcement: AAP प्रवक्ता ने पूछा बीजेपी के सीएम का नाम, तो बीजेपी ने किया पलटवार | ABP News](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![Delhi CM Announcement:Mahakumbh से लेकर Delhi Railway Station stampede पर BJP पर खूब बरसे Manoj Kaka | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/7736e8c7966b9c75929e531688ffc9821739795591012159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Delhi New CM: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर | ABP News | Breaking | BJP | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/2add513f0cf6652b8f29081861a998391739795365723159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ | ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/80602b317cb6275a4612faeb3ecae2231739795066702159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
![Delhi CM Announcement : Kejriwal के शीशमहल पर पूर्व अधिकारी के खुलासे पर भड़क गईं आप प्रवक्ता ! | ABP NEWS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/c7ec1c3f3c928ac2657b03722c2418031739794703806159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=100)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)