Javed Akhtar ने की RSS, VHP समर्थकों की Taliban से तुलना तो मचा बवाल | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau
Updated at:
06 Sep 2021 09:50 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान में तालिबान राज आया तो भारत में भी तालिबान पर राजनीति तेज हो गई। हर कोई एक दूसरे को तालिबान बताने में मशगूल है। इसी राजनीति की आग में अब घी डाल दिया है शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने। जावेद अख्तर ने आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करने वालों की तुलना तालिबान से कर डाली.