Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए कौन थे अंडरवर्ल्ड डॉन Karim Lala और Haji Mastan ?
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jan 2020 12:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत के इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान के बाद समूची सियासत चौंक गई है. संजय राउत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलती थी और डॉन हाजी मस्तान मंत्रालय पहुंचता था तो लोग उसके स्वागत में बाहर आ जाते थे. अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला का पूरा नाम अब्दुल करीम शेर खान था. करीम लाला का अफगानिस्तान जन्म हुआ था. 1930 में करीम लाला मुंबई आया था. 1960 से 1980 के बीच करीम लाला मुंबई में अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम बन गया था. मुंबई में करीम लाला सोने, चांदी और हथियारों की स्मगलिंग करता था. इसके बाद करीम लाल सट्टेबाजी और ड्रग्स रैकेट में भी उतर गया. 2002 में 90 साल की उम्र में करीम लाला की मुंबई में मौत हो गई.